भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन विशाखापत्तनम में भारत ( India ) ने इंग्लैंड ( England) के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं। पहले दिन स्टंप्स पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) 257 गेंदों में 179 रन और आर अश्विन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। रोहित ( Rohit ) ने यशस्वी ( Yashasvi ) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल ( Shubman Gill ) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।
शुभमन ( Shubman ) एक बार फिर फ्लॉप रहे और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चैके लगाए। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने श्रेयस ने यशस्वी के साथ 90 रन की साझेदारी निभाई। टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने 32 रन की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उनकी यशस्वी के साथ 70 रन की साझेदारी हुई। फिर यशस्वी ने अक्षर के साथ 52 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 27 रन बनाए। वहीं, श्रीकर भरत 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
जायसवाल ने सुबह से ही एक छोर संभाल रखा है। जायसवाल एक-एक करके सबके साथ साजेदारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर अभी किसी का सही साथ नहीं मिला है।