अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में वे पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक है। दर्शक अभी से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है।
अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल
1999 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर बड़े मियां छोटे मियां की याद आ गई। एक तरफ तो फिल्म को दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रही है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक सिर्फ एक गाना नहीं है। इस गाने में 100 से अधिक डांसर्स शामिल हैं। गाने को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने गया है।