यशस्‍वी का एक और यशस्‍वी शतक, 13 पारियों में तीसरा शतक

Another successful century from Yashasvi Jaiswal, third hundred in 13 innings

यशस्‍वी जायसवाल ने शनिवार को राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन इंग्‍लैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाया। मगर कुछ देर बाद यशस्‍वी जायसवाल रिटायर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए। यशस्‍वी जायसवाल ने 122 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 104 रन बनाए। भारत ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक इंग्‍लैंड पर 322 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली है।

हालांकि, यशस्वी जयसवाल 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. यशस्वी जयसवाल रिटायर हर्ट होने से पहले अपनी पीठ की दर्द से परेशान दिखे. जायसवाल परेशानी में ही खेल रहे थे, लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी कोच बिक्रम राठौड़ से कुछ बात करते देखा गया, जिसके थोड़ी देर बाद जयसवाल ने वापस जाने का फैसला लिया। जयसवाल का चोटिल होने भारत के लिए चिंता की बात है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही इस मुकाबले में अश्विन को मिस कर रही है, जो तीसरे दिन के खेल के बाद मेडिकल इमरजेंसी के चलते टीम से हट गए और वापस चेन्नई गए। ऐसे में चौथे दिन भारत 10 खिलाड़ियों के साथ ही उतरा।

यशस्वी ने 12 जुलाई 2023 को टेस्ट में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक वह 13 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। वह टेस्ट में सबसे तेजी से तीन शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की बराबरी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *