तीसरे टी-20 में वेस्ट इंडीज ( West Indies  ) ने आस्ट्रेलिया ( Australia ) को 37 रन से हराया, आस्ट्रेलिया ( Australia ) ने सीरीज 2-1 से जीता

West Indies beat Australia by 37 runs in the third T-20, Australia won the series 2-1

वेस्ट इंडीज ने आस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 221 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में आस्ट्रेलिया की तरफ से बैटिंग करने आए डेविड वार्नर और मार्श ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बैटिग की और 6 ओवर मेें बिना विकेट के खोए 61 रन बनाए। आस्ट्रेेलिया का पहला विकेट 68 रन के स्कोर पर कप्तान मार्श के रूप में गिरा। डेविड वार्नर ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 गेंद पर 81 रन बनाए। डेविड वार्नर के आउट होने के बाद कोई भी आस्ट्रेलिया बल्लेबाज टीक नही सका।

टिम डेविड ने जरूर कुछ अच्छे शाॅट खेले। टिम डेविड ने 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 19 गेंदो पर 41 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके।

वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 220 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की शुरूआत काफी खराब रही, पहला विकेट 4 रन पर गिरा चार्ल्स के रूप में। उसके बाद पूरन भी जल्द आउट हो गए। रोस्टन चेस ने पारी को आगे बढ़ाया और कुछ लम्बे शाॅट भी खेले, 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 20 बाॅल पे 37 रन बनाकर जम्पा का शिकार हुए। 79 पे 5 विकेट होन के बाद भी रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड पारी को संभाला।

रसेल ने अपना तूफानी अंदाज अपनाया 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 29 गेंदो में 71 रन बनाए। रसेल को दूसरी तरफ से रदरफोर्ड का पूरा साथ मिला और रदरफोर्ड ने भी जमकर अपने हाथ खोले, आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रदनफोर्ड न 5 चौके और 6 छक्को की मदद से 40 गेदों में 67 रन बनाएं। रसेल और रदरफोर्ड की बैटिंग के चलते वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 220 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *