दूसरी पारी में भारत ( India ) 255 रन पर ऑल आउट, इग्लैण्ड ( England ) को जीत के लिए चाहिए 332 रन विकेट
टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ( India ) और इंग्लैंड ( England ) के बीच खेला जा रहा है। इग्लैण्ड ( England ) की तरफ से पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। और इग्लैण्ड ( England ) की दूसरी पारी का पहला विकेट अश्विन ( Ashwin ) ने लिया। डकेट ( Duckett ) ने 38 रन बनाए और अश्विन ( Ashwin) का शिकार हुए।
भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन पर सिमटी
भारतीय टीम 255 रन पर सिमट गई है। रेहान अहमद ने अश्विन को आउट कर भारत की पारी खत्म की। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 104 रन शुभमन गिल ने बनाए। अक्षर पटेल ने 45 और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए। रेहाम अहमद को तीन, जेम्स एंडरसन को दो और शोएब बशीर को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में भारत को 398 रन की लीड मिली और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा।