कैसे एक क्रिकेटर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के बाद पहुंचा गाबा (Gaba)

Shamar Joseph

अंगूठा टूटने के बाद भी गाबा कंगारूओं के घमण्ड को किया चकना चूर

कुछ दिनों से क्रिकेट में हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा है। वेस्टइंडीज ( West Indies ) के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph)। कुछ हफ्तों पहले तक इस खिलाड़ी का नाम तक कोई नहीं जानता था, लेकिन आज पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है।

आइये जानते है कैसे शमार जोसेफ (Shamar Joseph) के यहां तक पहुंचने का सफर

शमार जोसेफ ( Shamar Joseph ) को कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारी आ गई। जिसके चलते शमार जोसेफ ( Shamar Joseph ) को जंगल में लकड़ी काटना पड़ता था। वह लकड़ी काटने के दौरान जंगल में टेप बॉल और कपड़े की बॉल और फलों से गेंदबाजी करते थे। लकड़ी काटते हुए एक दिन पेड़ जमीन गिरा और उनकी जान बाल-बाल बची। तब से उन्होंने लकड़ी काटना छोड़ दिया।

फिर उसके बाद शमार जोसेफ ने कई नौकरियां भी की। लेकिन उनका उनमें मन नहीं लगा और एक के बाद एक कई नौकरी छोड़ दी।
कुछ दिन बाद ही उन्हें सिक्योरिटी गार्ड का काम मिल गया। यहां उन्हें 12 घंटे की शिफ्ट में काम करना पड़ता और खाली समय में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद उन्होंने अपनी पत्नी की सलाह पर नौकरी भी छोड़ दी।
उनके गांव में 2018 तक इंटरनेट तक नहीं था शमार ने पुराने मैचों की हाईलाइट्स देखकर अपनी गेंदबाजी में धार लाई। वेस्टइंडीज (West Indies ) के पूर्व दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श शमार जोसेफ के आदर्श हैं। इनके पुराने मैचों को देखकर ही शमार तूफानी गेंदबाज बने।

कंगारूओं को उनके ही घर पर डे-नाइट टेस्ट मैच ( Day night test match ) में धूल चटाने वाली पहली टीम बने गई वेस्टइंडीज ( West Indies )

पहले ही टेस्ट में पहली ही बाॅल पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। शमार ने गाबा टेस्ट में सात विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

डेब्यू टेस्ट में शमार जोुसेफ ने पांच विकेट लिए और सीरिज में 13 विकेट। जिसके चलते शमार जोसेफ प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरिज चुने गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *