पहले टी-20 में आस्ट्रेलिया ( Australia ) ने वेस्ट इंडीज ( West Indies ) को 11 रनो से हराया, आस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

Australia beat West Indies by 11 runs

पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने भी धमाकेदार शुरूआत दी। पावरप्ले में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को सेट होने नही दिया और एक के बाद एक लंबे लंबे शाॅट खेलते गए जिसके चलते 6 ओवर में 72 रन बना दिए। वेस्ट इंडीज के पहला विकेट जाॅनसन चाल्र्स के रूप में गिरा। बैं्रडन किंग भी 53 रन बनाकर भी आउट हो गए। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पाया। होल्डर ने कुछ अच्छे शाॅट खेले लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

वेस्ट इंडीज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और इंग्लिस ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरूआत दी और जिसके चलते आस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बना दिया। वेस्ट इंडीज ने गेंदबाजी करते हुए 9 से 15 के ओवर की बीच रनो को अंकुष लगाने में कामयाब हुए और ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे वार्नर और इंग्लिस का आउट किया। मैक्सवेल ने भी कुछ धमाकेदार शाॅट खेले लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 10 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार करा दिया। जिसके चलते आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 213 बना दिए और वेस्ट इंडीज को 214 रनो पर लक्ष्य दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *