सतीश कौशिक भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग आज भी फिल्मों के जरिए फैंस के बीच जिंदा है। इसी बीच उनकी आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इमोशनल हो गए हैं पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘कागज’ को साल 2021 में दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, इसकी अगली कड़ी ‘कागज 2’ भी अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ‘कागज 2’ दर्शकों के लिए इस कारण भी खास है, क्योंकि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर नीना गुप्ता स्मृति कालरा दर्शन कुमार भी दिखाई देने वाले हैं। मनोरंजन के साथ-साथ सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 एक अहम संदेश भी देती है।
इस ट्रेलर में आप एक बेबस पिता और बेटी की मौत का दर्दनाक कारण देख सकते हैं। अनुपम खेर ने इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है जिगरी दोस्त को श्रद्धांजलि।