9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें बॉलीवुड की तेरी बातों में उल्झा जिया और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की लाल सलाम और रवि तेजा की ईगल रिलीज हुई है रजनीकांत ने जेलर में अपना जलवा दिखाने के बाद अब ‘लाल सलाम’ के साथ पर्दे पर एंट्री ले चुके हैं। साउथ सपरस्टारर रजनीकांत स्टारर फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है।
सपरस्टारर रजनीकांत की फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सलाम’ ने पहले दिन थिएटर्स में अब तक 4.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि रिलीज के दूसरे दिन लाल सलाम के कारोबार में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।